भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather Update) के ज्यादातर जिलों में आज मौसम साफ रहेगा। वहीं कुछ जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते है कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल…
मौसम विभाग के मुताबिक, आज गुरुवार को ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं शिवपुरी, सीधी, रीवा, मऊगंज और शिवपुर कला में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
प्रदेश में बीते 24 घंटों में जोरदार बारिश देखने को मिली। रीवा में सबसे ज्यादा 4.1 इंच बारिश हुई है। इसके अलावा ग्वालियर में 3.7 इंच, छतरपुर में 3.2 इंच, सीधी में 2.9 इंच और सतना में 2.5 इंच वर्षा रिकॉर्ड की गई है। वहीं इंदौर, ग्वालियर, रायसेन, शिवपुरी, बैतूल, सागर, भिंड, दमोह, उमरिया, टीकमगढ़ और मंडला जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
एमपी में 1 जून से शुरू हुए मानसूनी सीजन में अब तक औसत से 16 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 14 फीसद और पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 19 प्रतिशत ज्यादा वर्षा हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m