पकोड़े हो या समोसे सभी के साथ केचप बहुत अच्छे लगते हैं और पिज्जा, पास्ता, बर्गर तो बिना केचप के खाने में मजा ही नहीं आता. आपने टोमेटो केचअप तो कई बार खाया होगा लेकिन कभी मैंगो केचअप खाया है. अगर नहीं तो आज हम आपको मैंगो केचप बनाने की रेसिपी बताएंगे जिसे आप जरूर बनाकर जरूर ट्राई करें. ये खाने में बहुत ही टेस्टी होता है और बनाने में भी कोई ज्यादा मेहनत नहीं लगती है. इस केचअप का सबसे ज्यादा लाभ ये है कि ये सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है. आइए जानते हैं कि आप घर पर कैसे बना सकते हैं मैंगो केचअप. Read More – गर्मी में पसीने की बदबू से आप भी हैं परेशान, तो ये चीजें दिलाएंगी इस समस्या से छुटकारा …
सामग्री
पका आम- 5
अदरक- 1 बड़ा चम्मच (कटी हुई)
सिरका- 3 बड़े चम्मच
नमक- 1 छोटा चम्मच
चीनी- आधा कप
व्हाइट वाइन- आधा कप
काली मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
लौंग- 1
दालचीनी पाउडर- 1 छोटा चम्मच
पानी- आधा कप
विधि
The post Today’s Recipe : टमेटो केचप से हो गए हैं बोर, तो इस बार Try करें मैंगो केचप … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.