Tomato Soup Receipe, Tomato Soup: आमतौर पर टमाटर का इस्तेमाल सब्जियां, सलाद और अन्य डिशेज बनाने के लिए किया जाता है। इसके बिना किसी भी सब्जी का स्वाद खराब लगता है। लेकिन टमाटार का सेवन करने से सेहत (Health) के साथ-साथ स्किन (Skin) को भी काफी (Benefits) फायदा होता है।
दरअसल, टमाटर (Tomato) में पोटैशियम (Potassium), फोलेट (Folate), आयरन (Iron) और कई न्यूट्रिशन (Nutrition) पाए जाते हैं, जो शरीर के कई फंक्शन्स के लिए जरूरी होता हैं। शरीर अच्छा रहता है, तो इसका प्रभाव चेहरे पर देखने को मिलता है।
सर्दियों (Winter) में टमाटर का सूप पीने से स्किन को कई फायदे होते हैं। इसलिए इस मौसम में टमाटर का सूप बनाकर पिएं। चलिए इस खबर के जरिए समझने का प्रयास करते हैं कि टमाटर का सूप कैसे बनाएं, जिससे फेस ग्लो करने लगेगा।Tomato Soup Receipe
इसके साथ ही, इससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं। चलिए जानते हैं कि इसे बनाने का क्या तरीका है।
4 मीडियम साइज टमाटर
1 प्याज
1 शिमला मिर्च
3 लहसुन की कलियां
1 कप कटी हुई तुलसी की पत्तियां
2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल
1-2 चम्मच लाल मिर्च
The post Tomato Soup Receipe: सर्दियों में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए पिएं टमाटर का सूप, जानिए फायदे और रेसीपी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.