Train Cancel।कई पैसेंजर ट्रेनों को सात दिनों तक रद्द किया गया है। इनमें रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, रायपुर-दुर्ग मेमू, गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर, बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर शामिल हैं। मेंटेनेंस और लाइन जोड़ने के काम के चलते ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है। ट्रेनें 16 अगस्त से 23 अगस्त तक अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी।
रद्द की गई ट्रेनों में सभी पैसेंजर ट्रेनें हैं, जिनमें एक शहर से दूसरे शहर रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है।
रद्द होने वाली ट्रेनें
16 से 22 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
17 से 23 अगस्त तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
16 से 22 अगस्त तक बिलासपुर और शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
16 से 22 अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
17 से 23 अगस्त तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
16 से 22 अगस्त तक रायपुर और दुर्ग चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
गोंदिया और कंटगी के बीच चलने वाली दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ट्रेनों पर भी असर
– 16 से 22 अगस्त तक गोंदिया और कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
– 16 से 22 अगस्त तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
– 17 से 23 अगस्त तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
The post Train Cancel: कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द,इन इन रूट पर पड़ेगा असर,देखे लिस्ट appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.