Train Route।छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मण्डल के काजीपेट जं-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मण्डल के विजयवाड़ा -गोधरा जं के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा, इस लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेनि की घोषणा की गयी थी, इस में कुछ संशोधन किया गया है ।
कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है…Train Route
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी एवं यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये इन गाड़ियो का ठहराव भी कुछ स्टेशनों दिया जा रहा है।
1. 17 दिसम्बर, 2023 को तिरुनेलवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग काटपाडी जंक्शन-पाकाला जंक्शन-धर्मवरम जंक्शन-रेणिगुंटा जंक्शन-गुंतकल जंक्शन-सुलेहल्ली-सिकंदराबाद-काजीपेट-बल्हारशाह होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का ठहराव रेणिगुंटा जंक्शन-विजयवाड़ा-वारंगल स्टेशनों में दिया जायेगा ।
2. 18 दिसम्बर, 2023 को बिलासपुर चलने वाली गाड़ी संख्या 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंतकल जंक्शन-रेणिगुंटा जंक्शन-धर्मवरम जंक्शन-पाकाला जंक्शन-काटपाडी जंक्शन होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का ठहराव वारंगल-विजयवाड़ा- रेणिगुंटा जंक्शन स्टेशनों में दिया जायेगा ।
4. 18 दिसम्बर, 2023 को चेन्नई से चलने वाली गाड़ी संख्या 12852 चेन्नई-बिलासपुर सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-दुव्वाडा-विजयनगरम-बिलासपुर होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का ठहराव वारंगल- सिरपुर कागजनगर- बल्हारशाह- नागभीड़-वडसा- गोंदिया-राजनांदगाँव-दुर्ग स्टेशनों में दिया जायेगा
The post Train Route: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों का रूट बदला appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.