Ubtan Skin care Tips/ शादी के दिन नेचुरल ग्लोइंग स्किन पानी है तो घर पर ही नेचुरल इनग्रेडिएंट से बनाएं उबटन लगाएं. इस उबटने से आपकी स्किन प्रॉब्लम तो दूर हो ही सकती हैं.
इसके साथ ही रंगत में भी निखार आता है. इसके साथ ही उबटन घरेलु चीजों से बनता है तो इसके साइड इफेक्ट होने का डर भी नहीं रहता है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे बना सकती हैं ये उबटन.
उबटन तैयार करने के लिए ज्यादातर चीजें आपकी घर की रसोई में ही मिल जाएंगी. उबटन के लिए बेसन, चुकंदर पाउडर, पिसी हुई मसूर की दाल, चंदन पाउडर, हल्दी, थोड़ा सा आटा, गुलाब जल, और कच्चा दूध चाहिए होगा.
पिसी हुई दाल के साथ बाकी इनग्रेडिएंट और गुलाब जल को एक बाउल में लेकर मिला लीजिए. अब कच्चा दूध डालकर ऐसा स्मूद टेक्स्चर तैयार कीजिए, जिसे त्वचा पर अच्छी तरह लेयर की तरह लगाया जा सके.
इस उबटन को आप रात को सोने से पहले या फिर सुबह में नहाने से पहले लगा सकती हैं. चेहरे के साथ ही ये उबटन आप गर्दन और हाथ पैरों पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपकी ऑवर ऑल ब्यूटी को फायदा मिलेगा. उबटन को अच्छी तरह से लगाने के बाद कुछ देर छोड़ दें. जब यह 80 प्रतिशत सूख जाए तो हल्की मसाज देते हुए साफ कर लें.
कुछ दिनों तक इस उबटन का इस्तेमाल करने से अच्छा रिजल्ट मिल सकता है.Ubtan Skin care Tips
The post Ubtan Skin care Tips- शादी के दिन पूरे लुक में नहीं रहेगी कोई कमी,खिल उठेगा चेहरा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.