UGC NET 2023 Answer key Date एनटीए की ओर से यूजीसी नेट जून 2023 आंसर की आज जारी की जा सकती है। आंसर की जारी होने के बाद अगर किसी उम्मीदवारों को किसी उत्तर पर आपत्ति होगी तो वे तिथियों में उस पर शिकायत दर्ज कर सकेंगे। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक सवाल के अनुसार शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट जून 2023 आंसर की आज जारी की जा सकती हैं। आंसर की जारी होने की जानकारी यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार की ओर से दी गयी है। एम जगदीश कुमार के ट्वीट के अनुसार आंसर की 5 या 6 जुलाई 2023 को जारी की जा सकती है। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। आंसर की जारी होने के बाद अगर उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी में दिए किसी उत्तर पर आपत्ति होगी तो वे निर्धारित तिथियों में उस पर शिकायत दर्ज कर सकेंगे।
यूजीसी नेट आंसर की 2023 जारी होने के बाद अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान ध्यानपूर्वक कर लें। अगर आपको उत्तर कुंजी में दिए किसी उत्तर पर आपत्ति है तो आप इस पर शिकायत दर कर सकेंगे। आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको प्रति प्रश्न शुल्क का भुगतान भी करना होगा। शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
उम्मीदवारों द्वारा आंसर की पर दर्ज की गयी शिकायतों की एनटीए की ओर से समीक्षा की जाएगी। आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद उम्मीदवारों के लिए फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। आपको बता दें कि फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी। कोई भी उम्मीदवार फाइनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज नहीं कर सकता है।
The post UGC NET 2023 Answer key: ऐसे दर्ज कर सकेंगे आपत्ति.. appeared first on CG News | Chhattisgarh News.