शब्बीर अहमद, भोपाल। यूनिसेफ ने मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की पहल को सराहा है। प्रदेश में किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये किये जा रहे प्रयासों की यूनिसेफ ने तारीफ की है। UNICEF India ने अपने एक्स हैंडल पर ‘किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना को अनूठी पहल बताया है।’
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 11 अगस्त को भोपाल में आयोजित छात्राओं के संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में समग्र शिक्षा के अंतर्गत सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना में 19 लाख छात्राओं के खाते में 57 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि अंतरित की थी। सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना में कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन के लिए राशि अंतरित की गई है।
इस योजना में विद्यालयों और महाविद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता के महत्व और उनके उपायों के बारे में जानकारी दी जाती है। यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित हो रही है।
यूनिसेफ के तारीफ करने पर सीएम मोहन यादव ने धन्यवाद जताया है। उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश के किशोरों और बच्चों के लिए काम करने की हमारी प्रतिबद्धता को विश्व स्तर पर मान्यता देने के लिए यूनिसेफ इंडिया और अनिल गुलाटी को हार्दिक धन्यवाद। इतना सुंदर चित्रण बनाने के लिए गुल को धन्यवाद।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m