Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Union Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट, टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव

Union Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट लोकसभा में पेश हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 7वीं बार बजट पेश किया। हम आपको बता रहे हैं कि मोदी सरकार 3.O ने इस बजट में क्या बड़े ऐलान किए। सबसे बड़ी राहत इनकम टैक्स को लेकर है।

Union Budget 2024: टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपए कर दी गई है। टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है।

न्‍यू टैक्‍स स्‍लैब/Union Budget 2024

न्यू टैक्स स्लैब के रेट में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी है।

3 लाख तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

3 से 7 लाख सालाना इनकम पर 5 प्रतिशत टैक्स देना होगा।

7 से ज्‍यादा और 10 लाख तक की सालाना इनकम पर 10 प्रतिशत टैक्स देना होगा।

10 लाख से ज्‍यादा और 12 लाख तक की सालाना इनकम पर 15 प्रतिशत टैक्स देना होगा।

12 लाख से ज्‍यादा और 15 लाख तक की इनकम पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा।

12 लाख से ज्‍यादा सालाना इनकम पर 30 प्रतिशत टैक्‍स लगेगा।

पहले क्या था टैक्स स्लैब/Union Budget 2024

  • 0 से तीन लाख पर 0 प्रतिशत
  • 3 से 6 लाख पर 5 प्रतिशत
  • 6 से 9 लाख पर 10 प्रतिशत
  • 9 से 12 लाख पर 15 प्रतिशत
  • 12 से 15 लाख पर 20 प्रतिशत
  • 15 से ज्यादा लाख पर 30 प्रतिशत

‘4 करोड़ वेतनभोगी कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा’

बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 75 हजार रुपए किया है। वित्त मंत्री ने फैमिली पेंशन पर भी डिडक्शन को बढ़ाया है। इसे 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे 4 करोड़ वेतनभोगी कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।

कर्मचारियों को होगी 17 हजार 500 रुपए की बचत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टैक्स स्लैब में हुए बदलाव से वेतनभोगी कर्मचारियों को 17 हजार 500 रुपए का फायदा होगा। 30 फीसदी टैक्स स्लैब वाले टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी। NPS में नियोक्ता द्वारा किए जा रहे योगदान को कर्मचारी के वेतन को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है।Union Budget 2024

वित्त मंत्री ने घोषणा की कि जिन कर्मचारियों की पहली नौकरी होगी और सैलरी 1 लाख रुपए से कम होगी, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने पर सरकार उन्हें अधिकतम 15 हजार रुपए 3 किस्तों में देगी।

स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन में कब-कब हुए बदलाव

बीजेपी सरकार ने 2018 के बजट में स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 40 हजार रुपए सालाना कर दिया था। 2019 के अंतरिम बजट में स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन की लिमिट बढ़ाकर 50 हजार रुपए सालाना कर दी थी। इसके बाद से स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन में कोई बदलाव नहीं हुआ था। अब इसकी लिमिट बढ़ाकर 75 हजार रुपए कर दी गई है

एंजल टैक्स खत्म

वित्त मंत्री ने सभी कैटेगरी के लिए एंजल टैक्स को खत्म करने की घोषणा की है। इससे भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी।

बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए ऐलान/Union Budget 2024

नरेंद्र मोदी बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के साथ के कारण तीसरी बार पीएम बने हैं। दोनों राज्यों को बजट में सौगात मिली है। वित्त मंत्री ने बिहार में इंफ्रा और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए 58 हजार 900 करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपए का ऐलान किया।

कृषि के लिए 1.52 लाख करोड़, MSP पर घोषणा नहीं

केंद्र सरकार ने बजट में कृषि क्षेत्र को 1.52 लाख करोड़ रुपए दिए। पिछले बजट में 1.25 लाख करोड़ रुपए दिए गए थए। इस बार कृषि बजट 25 हजार करोड़ रुपए बढ़ा दिया गया है। 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी। 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। हालांकि बजट में किसानों की सबसे बढ़ी मांग MSP को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया।Union Budget 2024

https://www.cgwall.com/union-budget-2024-the-first-budget-of-the-third-term-of-modi-government/