UP By-Election Result 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए आज फैसले का दिन है। नौ विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। वोटिंग शुरू होते ही रूझान आने शुरू हो गए है। यूपी की मीरापुर सीट से जयंत चौधरी की पार्टी आगे चल रही है। यहां से मिथलेश पाल आगे चल रही हैं।
मीरापुर विधानसभा सीट की बात करें तो यह सीट रालोद के पास है। रालोद ने यहां से मिथलेश पाल को चुनावी मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने सुंभुल राणा तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने शाहनजर को प्रत्याशी बनाया है।
इस उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार सुम्बुल राणा और रालोद के मिथलेश पाल के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। इससे पहले 2022 के विधानसभा चुनावों में 107421 वोट पाकर चंदन चौहान रालोद के टिकट पर 27380 वोटों से चुनाव जीत गए थे। आपको बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनावों में इस सीट से रालोद के चंदन चौहान विधायक चुने गए थे। लेकिन लोकसभा चुनाव जीत कर वे सांसद बन गए हैं, जिसके चलते यह सीट खाली हुई है।
यूपी उपचुनाव के रिजल्ट पर सभी की नजरें टिकी हुई है। 9 विधानसभा सीटों पर कौन बाजी मारेगा, इसका फैसला कुछ ही देर में हो जाएगा। लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) आपको डाक मतपत्रों की गिनती से लेकर आखिरी वोट तक पल-पल की जानकारी से लगातार अपडेट करता रहेगा। किस विधानसभा सीट से कौन जीता कौन हारा, कौन आगे कौन पीछे यह सभी जानकारी सबसे पहले हम आप तक पहुंचाएंगे। उत्तरप्रदेश की 9 विधानसभा सीटों का सही, सटीक और सबसे तेज नतीजे देखने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम से जुड़े रहिए।