Lok Sabha Election Results 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट की घड़ी आ गई है। भारतीय जनता पार्टी जीत की हैट्रिक लगा पाएगी या इंडिया गठबंधन सत्ता परिवर्तन करेगी। अब से कुछ ही पल बात इन सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा। लोकसभा इलेक्शन के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती की जाएगी। इसके बाद EVM के मत गिने जाएंगे। इस बीच रुझान आने शुरू हो गए हैं।
आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पोस्टल बैलेट की गिनती में आगे चल रहे हैं। कौशांबी में सपा के पुष्पेंद्र सरोज आगे, घोसी लोकसभा से सपा के राजीव राय आगे, गायिबादा से अतुल गर्ग, कन्नौज से अखिलेश यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव आगे चल रहे हैं।
मेरठ से अरुण गोविल, उन्नाव से INDIA गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टण्डन, कैराना में में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, बाराबंकी लोकसभा सीट पर सपा कांग्रेस के साझा प्रत्याशी तनुज पुनिया आगे चल रहे हैं। पोस्टल के बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H