लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर हैं. अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन सीएम योगी नवमी के अवसर पर मंदिर में कन्या पूजन करेंगे. इसके बाद सीएम योगी गीडा क्षेत्र के सेक्टर 26 जाएंगे. यहां वे केयान डिस्टलरी PVT LTD प्लांट का उद्घाटन करेंगे. परियोजना में केयान ने 1200 करोड़ का निवेश किया है.
देशभर में आज श्रीराम नवमी (Shri Ram Navami 2025) मनाई जाएगी. पूरे देश में इसे लेकर उत्साह है. विशेषकर रामलला के अयोध्या में तो रामनवमी की धूम मची हुई है. आयोजन की सारी तैयारियां हो चुकी है. दोपहर 12 बजे रामलला की मंगल आरत होगी और उनका सूर्य तिलक होगा. शनिवार को रामनवमी पर रामलला के सूर्य तिलक का पूर्वाभ्यास किया गया. जो कि सफल रहा. ट्रॉयल में 90 सेकेंड तक सूर्य देवता ने रामलला का तिलक किया. आईआईटी रुड़की और चेन्नई के वैज्ञानिकों ने ये सफल ट्रायल किया.
प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. अभी प्रदेश में तापमान बढ़ रहा है. जिसके चलते लोग गर्मी से बेहाल हैं. तेज धूप की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं अब मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से फिर मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. विभाग की मानें तो 8 अप्रैल से मौसम फिर से करवट ले सकता है. 7 से 9 अप्रैल तक प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.