उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 13 नवंबर को मतदान होगा. इससे पहले यूपी में आज अधिसूचना जारी होगी. वहीं 25 को नामांकन का आखिरी दिन है. वहीं 28 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं.
लखनऊ हरदोई के लिए नई बसें
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक ने लखनऊ-हरदोई रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे हरदोई लखनऊ रूट पर दीपावली पर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. लखनऊ हरदोई रूट पर नॉनस्टॉप बसें संचालित कराई जाएंगी. एक से दो दिन में नई बसें शुरु हो सकती हैं.
मौसम अपडेट
उत्तर प्रदेश में मौसम करवट ले रहा है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है. लिहाजा रात के समय में ठंड पड़ने लगी है. हालांकि दोपहर में धूप निकलने के चलते दिन के समय में अभी मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, अक्टूबर के दिन जैसे-जैसे गुजरेंगे वैसे-वैसे मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.