लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 73वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर-2024 के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. ये कार्यक्रम 35वीं बटालियन पीएसी, महानगर, लखनऊ में आयोजित किया गया है. सुबह 10 बजे योगी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
काशी, नोएडा, मेरठ और लखनऊ के बीच मुकाबला
यूपी टी-20 क्रिकेट लीग मैच यानी यूपी आईपीएल में आज दो टीमें आपस में भिड़ेंगी. जिसमें कानपुर और गोरखपुर के बीच मुकाबला होगा. जो कि इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें : LIVE – Morning Aarti of Prabhu Shri Ramlala: रघुकुल नंदन श्री रामलला सरकार का हुआ दिव्य श्रृंगार, कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम अपडेट
आज और पूर्व और पश्चिम यूपी में गरज के साथ कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. हालांकि मौसम विभाग बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. आज प्रयागराज, बुंदेलखंड जैसे सदन पोर्शन एमपी से सटे जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं लखनऊ में भी बारिश हो सकती है.