वाराणसी में आज देव दीपावली (dev deepawali) उत्सव का आयोजन होगा. साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज नमो घाट का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही 84 घाटों पर आस्था के 11 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. गंगा आरती, लेजर शो, ग्रीन आतिशबाजी भी की जाएगी. इस दौरान कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश के मंत्रिगण और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.
भगवान बिरसा मुंंडा की जयंती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस अवसर पर सीएम योगी अंतर्राष्ट्रीय जनजाति भागीदारी उत्सव का शुभारंभ करेंगे. ये कार्यक्रम सुबह 9 बजे से संगीत नाटक अकादमी में होगा.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 15 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
यूपी HJS की परीक्षा स्थगित
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी एचजेएस 2023 की परीक्षा स्थगित कर दी है. 8 दिसंबर 2024 को परीक्षा होनी थी. यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा रद्द कर दी गई है. प्रशासनिक कारणों से प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित किया गया है.
मौसम अपडेट
ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, शाहजहांपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H