लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को झारखण्ड दौरे पर रहेंगे. यहां वे चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होंगे. वे निरसा विधानसभा, बोकारो विधानसभा और बेरमो विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है.
यूपी HJS की परीक्षा स्थगित
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी एचजेएस 2023 की परीक्षा स्थगित कर दी है. 8 दिसंबर 2024 को परीक्षा होनी थी. यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा रद्द कर दी गई है. प्रशासनिक कारणों से प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित किया गया है.
राजधानी में धरना-प्रदर्शन पर रोक
लखनऊ में सभी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है. लखनऊ में BNS की धारा 163 लागू की गई है. जो कि 12 जनवरी तक लागू रहेगी. जिसके तहत राजनीतिक दलों, संगठनों के धरना प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है.
शिया वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार
शिया वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. 41 महीने से वेतन न मिलने से कर्मचारी नाराज चल रहे हैं. 14 कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार करके विरोध जताया है. कर्मचारियों का कहना है कि वेतन न मिलने से भुखमरी की कगार पर हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H