UP MORNING NEWS TODAY: सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी जाएंगे। दोपहर बाद सीएम लखनऊ से बनारस पहुंचेंगे। यहां विकास कार्यों, निर्माण एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा भारत सेवाश्रम संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सीएम की दो दिवसीय दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है।
कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री वाराणसी में कानून व्यवस्था, विकास कार्यों और उनके निर्माण को लेकर आला अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों संग समीक्षा बैठक भी करेंगे।
श्रीकाशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में करेंगे दर्शन
सीएम योगी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह लखनऊ रवाना होंगे।
डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा
लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रविवार को 61 नए डेंगू और 4 मलेरिया के मरीज मिले हैं। इनमें से ज्यादातर मरीज घर पर ही इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनवरी से अब तक डेंगू के 779, मलेरिया के 425 नए मरीज मिल चुके हैं।