लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का तीसरा दिन है. आज वे पूजा अर्चना के बाद गौ सेवा करेंगे. इसके बाद 10 बजे श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. मंदिर में चल रहे साप्ताहिक पुण्यतिथि कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. महंत अवैद्यनाथ जी की 10वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 3 बजे CM गोरखपुर विश्वविद्यालय जाएंगे. जहां वे विवि के बीटेक, ITM के बीटेक छात्रों को प्रमाण पत्र देंगे. ये कार्यक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित है.
DDU में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे से दीक्षा भवन में कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें सीएम योगी शिरकत करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala LIVE Darshan 21 September: श्री रामलला सरकार का हुआ दिव्य श्रृंगार, कीजिए अलौकिक दर्शन
भाजपा का सदस्यता अभियान
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी आज उन्नाव दौरे पर रहेंगे. यहां वे सदस्यता अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही वे बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. बता दें कि शुक्रवार को उन्होंने अमेठी में सदस्यता अभियान में शिरकत की थी.
राहुल गांधी पर FIR
वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अमेरिका में सिखों को लेकर दिए गए बयान को लेकर उन पर FIR की गई है. मामले में बीजेपी कार्यकर्ता ने सिगरा थाने में राहुल गांधी पर केस दर्ज कराया है. बता दें कि राहुल गांधी के बयान को लेकर प्रदेशभर में सिख समाज के लोगों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया.