महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) के लिए संतों के प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. श्री पंचदस नाम जूना अखाड़ा का पंच प्रयागराज पहुंच गया है. झूंसी के रामापुर में जूना अखाड़ा का पंच रुका हुआ है. आज हनुमान मंदिर में अखाड़े की ओर से संतजन पूजा अर्चना करेंगे.
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में छुट्टी
वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. इस संबंध में सचिव परिषद ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश भेजा दिया है.
PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 स्थगित
यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर आई है. आयोग ने PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है. 27 अक्टूबर को PCS की प्रारंभिक परीक्षा होनी थी. लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया है. अब दिसंबर महीने में परीक्षा आयोजित होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 17 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम अपडेट
ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे रही है. उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में सुबह और देर शाम गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है. रात में चादर ओढ़ने वाली सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले हफ्ते दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है. हालांकि आज मौसम सामान्य रहने की संभावना है.