लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बलरामपुर दौरे पर रहेंगे. जहां वे दोपहर 2:55 से लेकर शाम 6 जिले में रहेंगे. यहां वे जनप्रतिनिधियों अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. साथ ही कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक करेंगे. इसके अलावा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के परिसर का निरीक्षण भी करेंगे.
चाइनीज लाइटों पर प्रतिबंध
अयोध्या मंदिर परिसर में इस बार 2 लाख दीये जलाने की तैयारी है. राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने दिवाली के लिए चाइनीज वस्तुओं और लाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 9 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
धूप और उमस से हो सकती है परेशानी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक यूपी के ज्यादातर जनपदों में दिन में धूप निकल सकती है. इससे उमस के साथ गर्मी पड़ने की संभावना है. इसके अलावा शाम को मौसम में नरमी देखने को मिल सकती है.