UP MORNING NEWS TODAY: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज में महाकुंभ-25 के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण करने के साथ वेबसाइट और ऐप की लाॅन्चिंग करेंगे. सीएम याेगी ने महाकुंभ को दिव्य, भव्य और नव्य तरीके से आयोजित कराने के लिए खुद कमान संभाल ली है. ऐसे में वह रविवार को महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचेंगे. इस दौरान अधिकारियों से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के साथ अन्य बिंदुओं की गहन चर्चा करेंगे. इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण जगहों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. वहीं जन प्रतिनिधियों और साधु-संतों के साथ मुलाकात करेंगे.
एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का सीएम योगी करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे. टूर्नामेंट के मुकाबले इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेले जाएंगे.
19 मजदूर घायल
महोबा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहांट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से 19 मजदूर घायल हो गए हैं. एक मजदूर की मौत हो गई. 18 घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.
डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी
राजधानी लखनऊ में डेंगू की चपेट में कई इलाके आ गए हैं. लखनऊ में बीते दिन डेंगू के 55 मरीजों की पुष्टि हुई. इंदिरा नगर, चंदन नगर, ऐशबाग, अलीगंज, चिनहट, सरोजिनी नगर में में डेंगू से सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.