लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे। जहां वे सांसद और पार्षद की बैठक में शामिल होंगे। उपचुनाव की तैयारियों के बारे में चर्चा की जाएगी। इस बैठक में यूपी सरकार में मंत्री बृजेश सिंह, कपिलदेव अग्रवाल, नरेंद्र कश्यप, सुनील शर्मा के साथ सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल मौजूद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आज से लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा आगामी 5 दिन तक रोजाना दो पालियों में होगी, जिसके लिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। बारिश के चलते लोगों भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश के बाद उमस से जनता परेशान हो गई है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।