लखनऊ. लखनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे. वे बुधवार अपराह्न 12:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री कालिदास मार्ग आवास जाएंगे. शाम 6:00 बजे सूर्या ऑडिटोरियम कैंट में “सांस्कृतिक संध्या” कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
UPSSSC के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को 1335 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे. जिसमें UPSSSC के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे लोक भवन सभागार में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में अभ्यर्थियों के साथ-साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
बाल भोग पोर्टल का शुभारंभ
सीएम योगी आज लोक भवन से राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत 66 करोड़ रुपये की लागत से 45 जनपदों के 555 आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा हॉट कुक्ड मील योजना से संबंधित ‘बाल भोग’ पोर्टल का शुभारंभ करेंगे. साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बैंक खातों में 8.78 करोड़ रुपये बीमा प्रीमियम का अंतरण भी किया जाएगा. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की यूनिफॉर्म के लिए 29 करोड़ रुपये का अंतरण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : LIVE – Morning Aarti of Prabhu Shri Ramlala: रघुकुल नंदन श्री रामलला सरकार का हुआ दिव्य श्रृंगार, कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम अपडेट
बुधवार से प्रदेश में बारिश बढ़ने की संभावना है. विभिन्न इलाकों में अगले कुछ दिन रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. आज से लखनऊ के मौसम में बदलाव और राहत की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बुधवार से राजधानी के मौसम में बदलाव के संकेत हैं. अगले एक-दो दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
UP T20 लीग में भिड़ेंगे मेरठ, कानपुर, नोएडा और लखनऊ
यूपी टी-20 क्रिकेट लीग मैच यानी यूपी आईपीएल में आज चार टीमें आपस में भिड़ेंगी. जिसमें पहले इनिंग में दोपहर 3 बजे मेरठ और कानपुर के बीच मैच होगा. वहीं दूसरे इनिंग में शाम 7.30 बजे नोएडा और लखनऊ के बीच मुकाबला होगा.