UP MORNING NEWS TODAY. सीएम योगी आदित्यनाथ का आज 5 केडी सीएम आवास में 14वीं हॉकी इंडिया कांग्रेस की पूर्व संध्या पर संवाद करेंगे. इस दौरान देश के अलग-अलग क्षेत्र से आए प्रतिनिधियों का सीएम योगी सम्मान करेंगे. दरअसल, लखनऊ में पहली बार जूनियर मेंस इंटर जोन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आखिरी दिन
31 अगस्त यानी आज यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आखिरी दिन है. 2 पालियों में परीक्षा ली जाएगी. इससे पहले 4 दिन परीक्षा ली गई है. सिपाही के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के चौथे दिन 21.80 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
बारिश का अलर्ट
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति है. मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में सितंबर के शुरुआत में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं 31 अगस्त को प्रदेश के कई इलाकों में गरज और चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
यूपी टी-20 लीग
यूपी टी-20 लीग में 31 अगस्त को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. आज गोरखपुर लायंस Vs मेरठ मावेरिक्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स Vs काशी रुद्रास (7:30 बजे से) खेला जाएगा.