UP MORNING NEWS TODAY: सीएम योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान वे सर्किट हाउस में कानून-व्यवस्था और विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. बैठक में जिले के सभी प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. समीक्षा बैठक के बाद सिगरा स्थित भारत सेवाश्रम संघ का दौरा करेंगे. जहां वह महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित करेंगे.
ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद
मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी के साथ ताजमहल देखने आ रहे हैं. वह सुबह 9 से 10 बजे के बीच ताजमहल देखेने पहुंचेंगे. जिसकी वजह से ताजमहल आम पर्यटकों के लिए सुबह 7:55 बजे ही बंद कर दिया जाएगा.
2 लाख दीये जलाने की तैयारी
अयोध्या मंदिर परिसर में इस बार 2 लाख दीये जलाने की तैयारी है. राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने दिवाली के लिए चाइनीज वस्तुओं और लाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए हल्की बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर, हापुड़, मुजफ्फरनगर और मेरठ समेत 46 जिलों में बारिश होने की उम्मीद है.