UP MORNING NEWS TODAY. यूपी टी-20 लीग सीजन-2 (UP T-20 League Season-2) का आगाज हो चुका है. सभी मैच इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेले जा रहे हैं. इकाना स्टेडियम में 6 टीमों के बीच टी-20 के धमाकेदार मुकाबले होंगे. इस टी-20 लीग में कई बड़े चेहरे भी खेलते दिखाई देंगे. लखनऊ टीम से भुवनेश्वर कुमार मैच खेलेंगे, जबकि मेरठ टीम से रिंकू सिंह का भी जलवा दिखेगा. आज तीसरे दिन काशी रुद्रास Vs गोरखपुर लायंस (तीन बजे से) और कानपुर सुपरस्टार्स Vs मेरठ मावेरिक्स (7:30 बजे से) खेला जाएगा.
सीएम योगी का दौरा
सीएम योगी आज अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर, के.जी.एम.यू, लखनऊ में दोपहर 12ः05 बजे रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे. वहीं नरसिंह इंटर कॉलेज, करहल, मैनपुरी में दोपहर 12ः25 बजे रोजगार नियुक्ति पत्र, टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण
करेंगे. इसके बाद नरसिंह इंटर कॉलेज, करहल, मैनपुरी में 12ः45 बजे में सी.सी.एल./सी.आई.एफ. चेक वितरण और प्रेसवार्ता करेंगे.
बीएसपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक
मायावती ने मंगलवार को बीएसपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक बुलाई है. माना जा रहा है इस बैठक में उन्हें एक बार फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जा सकता है. इस बैठक में बीएसपी सुप्रीमो जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगी.
अतीक और अशरफ हत्याकांड की सुनवाई
हत्याकांड में कोर्ट में गवाह का बयान दर्ज किया जाएगा. पिछली सुनवाई पर एसएचओ राजेश कुमार मौर्य का बयान दर्ज हुआ था. 15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या हुई थी. मामले में शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरूण मौर्य की मौके से गिरफ्तारी हुई थी. तीनों के खिलाफ एसआईटी ने जांच के बाद चार्कशीट कोर्ट में दाखिल की है, चार्जशीट के आधार पर तीनों शूटर्स के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में गवाही शुरु हुई है.
MLA इरफान सोलंकी की याचिका पर सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज MLA इरफान सोलंकी की याचिका पर सुनवाई होगी. MP-MLA कोर्ट द्वारा MLA इरफान सोलंकी को सजा दी गई थी. सजा के खिलाफ अपील दाखिल की गई है.