मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उपचुनाव को लेकर बैठक बुलाई है. ये बैठक सुबह 11 बजे 5 कालिदास मार्ग पर होगी. जिसमें जिलों के प्रभारी मंत्रियों को बुलाया गया है. सभी चुनाव वाले जिलों के प्रभारी मंत्री मीटिंग में शामिल होंगे. जिसमें सीएम जरूरी निर्देश देंगे. साथ ही प्रभारी मंत्रियों को सीट जीतने की जिम्मेदारी दी जाएगी.
मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. वहीं पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में आज मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. साथ ही प्रदेश में कहीं भी बारिश-बादल को लेकर किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 19 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
लखनऊ हरदोई के लिए नई बसें
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक ने लखनऊ-हरदोई रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे हरदोई लखनऊ रूट पर दीपावली पर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. लखनऊ हरदोई रूट पर नॉनस्टॉप बसें संचालित कराई जाएंगी. एक से दो दिन में नई बसें शुरु हो सकती हैं.