UP MORNING NEWS TODAY: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, गोमतीनगर के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. जहां वे क्रॉफ्ट ट्यूरिज्म विलेज कार्यक्रम में शामिल होंगे.
केंद्रीय मंत्री का प्रयागराज दौरा
नैनी के महेवा में क्रॉफ्ट ट्यूरिज्म विलेज कार्यक्रम में शामिल होंगे. कारीगरों की विषयगत प्रदर्शनी और शिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. दोपहर करीब 12.25 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे मंत्री गिरिराज सिंह.
स्कूलें बंद
मौसम विभाग ने यूपी के करीब 19 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश के कारण आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, हमीरपुर, औरैया, जालौन, कन्नौज, हाथरस, अलीगढ़, बहराइच, सीतापुर में कक्षा 12 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बलरामपुर, सीतापुर और सहारनपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, गोंडा, लखीमपुर खीरी जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.