लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित पुलिस लाइन में शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता बढ़ाने, मृतक आश्रितों की भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमों को शिथिल करने समेत कोई अहम घोषणा कर सकते हैं। सीएम फतेहगढ़ के शहीद आरक्षी रोहित कुमार व कन्नौज के शहीद आरक्षी सचिन राठी के परिजनों को सम्मानित भी करेंगे।
यूपी में उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। 25 अक्टूब तक नामांकन भरे जाएंगे। बताया जा रहा है कि आज बीजेपी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। सभी 9 सीटों पर नाम लगभग फाइनल हो गए है।
करहल विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव आज नामांकन दाखिल करेंगे। वे सैफई में पूजा अर्चना के बाद मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। तेज प्रताप के नामांकन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव मौजूद रहेंगी।