मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को भारतीय संविधान के ‘अनुच्छेद 51’ पर आयोजित विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे. ये कार्यक्रम वर्ल्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस, एलडीए कॉलोनी, लखनऊ में सुबह 9.30 बजे आयोजित होगा.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 22 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
बढ़ रही ठिठुरन
प्रदेश में ठंड बढ़ती जा रही है. लगातार पारा गिर रहा है. कई हिस्से ठंड और कोहरे की चपेट में आ रहे हैं. कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. यातायात पर कोहरे का खासा असर देखने को मिल रहा है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है. इधर मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं तापमान भी कम हो सकता है.