लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. यहां वे यूपी सैनिक स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज स्कूल का लोकार्पण करने वाले हैं. सुबह 9.30 बजे यूपी सैनिक स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों से मिलेंगे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पीड़ित शिक्षक अभ्यर्थियों से मुलाकात करेंगे. 69 हजार शिक्षक भर्ती के शिक्षक अभ्यर्थियों से देर शाम गोरखपुर में ये मुलाकात होगी. मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल के पांच नाम भेजे गए हैं. इन्हीं पांच आंदोलनरत आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों सीएम मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें : LIVE – Morning Aarti of Prabhu Shri Ramlala: रघुकुल नंदन श्री रामलला सरकार का हुआ दिव्य श्रृंगार, कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश और 10 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. यानी मानसून फिर से एक्टिव हो रहा है. विभाग के मुताबिक आज वाराणसी, संत रविदास नगर, प्रयागराज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, मथुरा, आगरा, मेरठ, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में भारी बारिश होने के आसार हैं.
नोएडा, कानपुर, मेरठ और गोरखपुर के बीच मुकाबला
यूपी टी-20 क्रिकेट लीग मैच यानी यूपी आईपीएल में आज चार टीमें आपस में भिड़ेंगी. जिसमें पहले इनिंग में दोपहर 3 बजे नोएडा और कानपुर के बीच मैच होगा. वहीं दूसरे इनिंग में शाम 7.30 बजे मेरठ और गोरखपुर के बीच मुकाबला होगा.