लखनऊ. विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. मुख्य अतिथि के रुप में सीएम योगी कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जयवीर सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. विभाजन विभीषिका की त्रासदी पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी की लगाई जाएगी. साथ ही सरदार पटेल की प्रतिमा से लोक भवन तक मौन पदयात्रा निकाली जाएगी. सुबह 9.30 बजे लोक भवन समाभार में ये आयोजन होगा.
आगरा, प्रयागराज दौरे पर डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज आगरा, प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. आगरा में अधिकारियों के साथ वे बैठक करेंगे. साथ ही विभाजन विभीषिका दिवस पर आयोजित गोष्ठी में शामिल होंगे. इसके बादवे आगरा से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे.
प्रयागराज दौरे पर स्वतंत्र देव सिंह
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. वे भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में शिरकत करेंगे. सुबह 11 बजे आर्य कन्या इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित होगा. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी 14 अगस्त को विभीषिका स्मृति दिवस मनाती है.
भूपेंद्र सिंह चौधरी का अयोध्या दौरा
भूपेंद्र सिंह चौधरी आज अयोध्या दौरा पर रहेंगे. वे दोपहर 2 बजे आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. जहां वे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करेंगे.
आजमगढ़ में रहेंगे एके शर्मा
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आज से दो दिवसीय दौरे पर आजमगढ़ में रहेंगे. इस दौरान वे आजमगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
तबादला, समायोजन मामले में सुनवाई
परिषदीय विद्यालयों में तबादला, समायोजन के मामला को लेकर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट ने शिक्षकों के तबादले पर रोक लगा रखी है. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने हलफनामा दाखिल कर बताया था कि समायोजन, स्थानांतरण का कार्य 11 सितंबर के बाद होगा. अध्यापकों के तबादले के पहले आपत्ति ली जाएगी. आपत्ति के निस्तारण के बाद ही तबादला किया जाएगा. बता दें कि नीरजा और 50 अन्य अध्यापकों ने ये याचिका दाखिल की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m