लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन ने सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन आशीष तिवारी (भारतीय वन सेवा) को वेटिंग में डाल दिया गया है. इसके अलावा उन्हें निदेशक पर्यावरण और निदेशक नाइट सफारी के अतिरिक्त कार्यभार भी हटा दिया गया है. इस संबंध में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन अनुभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार ने आदेश जारी किया है.
आदेश में कहा गया है कि- आशीष तिवारी, सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ० प्र० शासन को उक्त पद से स्थानांतरित करते हुए प्रतीक्षारत किया जाता है. उक्त स्थानांतरण के फलस्वरूप तिवारी को सौंपे गए अतिरिक्त प्रभार संबंधी निदेशक, पर्यावरण एवं निदेशक, नाइट सफारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार स्वतः समाप्त हो जाएगा. तिवारी की तैनाती का आदेश पृथक से निर्गत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : ‘बाबा’ राज में पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं: दबंगों ने घर घुसकर ATS की महिलाकर्मी से की छेड़छाड़, फाड़े कपड़े और फिर…
बता दें कि भारतीय वन सेवा के अधिकारी आशीष तिवारी 1995 बैच के हैं. जो कि मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं. इस सेवा में आने के बाद वे पिछले 25 सालों से वन विभाग में विभिन्न पदों पर तैनात रहे. वे बाघ मित्र पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके हैं.
आशीष तिवारी को 2002 में जैव विविधता संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र भी दिया था. 2019 में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यूपी सरकार की तरफ से प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी दिया गया था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H