Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
UP T20 League 2024 : आज से मैच में होगी FREE ENTRY, गोरखपुर-नोएडा और लखनऊ-कानपुर के बीच होगा मुकाबला

UP T20 League 2024. यूपी टी-20 क्रिकेट लीग मैच यानी यूपी आईपीएल में आज से एंट्री फ्री है. यानी आप बिलकुल मुफ्त में मैच देख सकते हैं. रोजाना 2 मैच होंगे और दोनों में एंट्री फ्री कर दी गई है. टी-20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान के मुताबिक डे 2 यानी सोमवार से ही सभी मैच मुफ्त में देख सकते हैं. दर्शक और इसकी जरूरी व्यवस्था स्टेडियम में कर दी गई है.

बता दें कि लीग की शुरुआत 25 अगस्त से हो चुकी है. यूपी लीग में लखनऊ फाल्कन, गोरखपुर लायंस, काशी रूद्र, कानपुर सुपरस्टार्स, मेरठ मावरिक्स और नोएडा किंग्स की टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें पहला मैच काशी और मेरठ के बीच खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें : UP T-20 League: मेरठ मावेरिक्स-काशी रुद्र के बीच मुकाबला, राजीव शुक्ला बोले- जो अच्छा खेलेगा उसे IPL और भारत के लिए खेलने को मिलेगा मौका

मैचों का शेड्यूल जारी

  • 25 अगस्त- काशी बनाम मेरठ (रात 8 बजे)
  • 26 अगस्त- गोरखपुर बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
  • 26 अगस्त- लखनऊ बनाम कानपुर (शाम 7:30 बजे)
  • 27 अगस्त- काशी बनाम गोरखपुर (दोपहर 3 बजे)
  • 27 अगस्त- कानपुर बनाम मेरठ (शाम 7:30 बजे)
  • 28 अगस्त- लखनऊ बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
  • 28 अगस्त- काशी बनाम कानपुर (शाम 7:30 बजे)
  • 29 अगस्त- गोरखपुर बनाम लखनऊ (दोपहर 3 बजे)
  • 29 अगस्त- नोएडा बनाम मेरठ (शाम 7:30 बजे)
  • 30 अगस्त- लखनऊ बनाम काशी (दोपहर 3 बजे)
  • 30 अगस्त- कानपुर बनाम नोएडा (शाम 7:30 बजे)
  • 31 अगस्त- गोरखपुर बनाम मेरठ (दोपहर 3 बजे)
  • 31 अगस्त- नोएडा बनाम काशी (शाम 7:30 बजे)
  • 1 सितंबर- लखनऊ बनाम मेरठ (दोपहर 3 बजे)
  • 1 सितंबर- गोरखपुर बनाम कानपुर (शाम 7:30 बजे)
  • 2 सितंबर- मेरठ बनाम काशी (दोपहर 3 बजे)
  • 2 सितंबर- नोएडा बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
  • 3 सितंबर- कानपुर बनाम लखनऊ (दोपहर 3 बजे)
  • 3 सितंबर- गोरखपुर बनाम काशी (शाम 7:30 बजे)
  • 4 सितंबर- मेरठ बनाम कानपुर (दोपहर 3 बजे)
  • 4 सितंबर- नोएडा बनाम लखनऊ (शाम 7:30 बजे)
  • 5 सितंबर- कानपुर बनाम काशी (दोपहर 3 बजे)
  • 5 सितंबर- लखनऊ बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
  • 6 सितंबर- मेरठ बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
  • 6 सितंबर- काशी बनाम लखनऊ (शाम 7:30 बजे)
  • 7- सितंबर- नोएडा बनाम कानपुर (दोपहर 3 बजे)
  • 7 सितंबर- मेरठ बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
  • 8 सितंबर- काशी बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
  • 8 सितंबर- मेरठ बनाम लखनऊ (शाम 7:30 बजे)
  • 9 सितंबर- कानपुर बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
  • 11 सितंबर- क्वालीफायर 1 (दोपहर 3 बजे)
  • 11 सितंबर- एलिमिनेटर (शाम 7:30 बजे)
  • 12 सितंबर- क्वालीफायर 2 (शाम 7:30 बजे)
  • 14 सितंबर- क्लोजिंग सेरेमनी (शाम 6:30 बजे)
  • 15 सितंबर- फाइनल (रात 8 बजे)

ऑक्शन में ये रहे सबसे महंगे खिलाड़ी

बीते 11 अगस्त को राजधानी लखनऊ में यूपी टी-20 क्रिकेट के लिए ऑक्शन हुआ. जिसमें सबसे महंगे भुवनेश्वर कुमार बिके. उन्हें लखनऊ फालकंस फ्रेंचाइजी ने 30 लाख 25 हजार रुपये में खरीदा. शिवम मावी को काशी रुद्रा ने 20 लाख 50 हजार में खरीदा. मोहसिन खान को कानपुर सुपर स्टार ने 19 लाख 50 हजार में खरीदा. पीयूष चावला की बोली 7 लाख लगी, जो उनका बेस प्राइस भी है. उन्हें नोएडा किंग्स ने खरीदा.

https://lalluram.com/up-news-up-t20-league-2024-free-entry-in-match-from-today/