उत्तर प्रदेश में मानसून अब अरब सागर की ओर बढ़ रहा है. यानी मानसून अब कुछ दिनों में विदा हो सकता है. पश्चिमी यूपी से मानसून की विदाई हो चुकी है. हालांकि पूर्वी यूपी इसका असर अब भी देखा जा रहा है. नतीजन कुछ जगहों पर अब भी बारिश का दौर जारी है. आज भी कुछ क्षेत्रों में बादल बरस सकते हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के उन्नाव, कानपुर, प्रयागराज, हरदोई, बरेली, रामपुर, फतेहपुर, मुरादाबाद, मेरठ समेत पूर्वी यूपी के गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर में बुधवार और गुरुवार को बारिश होने के आसार हैं.
इसे भी पढ़ें : UP MORNING NEWS TODAY : बलरामपुर दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा
दूसरी तरफ विभाग ने आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. बीच-बीच में बादलों की आवाजाही रहेगी. प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
गर्मी का करना पड़ सकता है सामना
वहीं आने वाले तीन-चार दिनों तक यूपी के अधिकांश जिलों में दिन में धूप निकलने की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही मौसम में नरमी भी देखने को मिल सकती है.