लखनऊ. प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मौसम बदल सकता है. हालांकि मानसून की वापसी को देखते हुए प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने के आसार नहीं हैं.
लखनऊ मौसम केंद्र की मानें तो शनिवार को चित्रकूट, ललितपुर, झांसी, जालौन, बांदा, महोबा और हमीरपुर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, कौशांबी, संतरविदास नगर, मिर्जापुर और चंदौली में भी हल्की बारिश हो सकती है. गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर में भी ऐसा का मौसम रह सकता है.
इधर महराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान नाम मात्र की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.