लखनऊ. ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे रही है. उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में सुबह और देर शाम गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है. रात में चादर ओढ़ने वाली सर्दी पड़ रही है. वहीं यूपी में मानसून की विदाई के बाद अब तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह-सुबह और देर रात हल्की ठंड पड़ने लगी है.
आज के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने आज मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना जताई है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. प्रदेश के करीब सभी सभी क्षेत्रों में बारिश होने की कोई संभावना है. वहीं रात में हल्की ठंड महसूस हो सकती है. दिन में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.
इसे भी पढ़ें : UP MORNING NEWS TODAY : प्रयागराज पहुंचा जूना अखाड़ा, हनुमान मंदिर में की जाएगी पूजा-अर्चना, PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 स्थगित
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश की कोई आशंका नहीं है. मौसम साफ रहेगा. बल्कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है.