लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम का यू-टर्न लेता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 सिंतबर को भारी बारिश हो सकती है. हालांकि, 13 अगस्त को प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के कारण कई जिलों में स्कूलें भी बंद रही.
इसे भी पढ़ें- मुसीबत में फंसी UP सरकार! बुलडोजर कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, पूछा- किस कानून के तहत गिराया घर?
बता दें कि यूपी में मॉनसून कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है. जिसकी वजह से प्रदेश का मौसम बदल रहा है.14 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की अलर्ट नहीं है.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक शनिवार से मौसम बदलने के आसार जताए गए हैं. अब गर्मी के बढ़ने की संभावना है. दो दिन बाद प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम रिपोर्ट की मानें तो 16 सितंबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. यूपी के वेस्ट इलाकों में बारिश होने का अनुमान है.