लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज कई जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने 11 से 16 अगस्त तक ज्यादातर हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश में अगले पांच से छह दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
यूपी में बीते 24 घंटों में नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बदायूं, अयोध्या, चित्रकूट, लखनऊ, प्रयागराज और सिद्धार्थनगर समेत कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों को जलस्तर बढ़ गया है। वहीं निचले इलाकों में बाढ़ की स्थितियां बन गई है। पहाड़ों पर हो रही जोरदार बारिश की वजह से वाराणसी में गंगा का जलस्तर इतना बढ़ गया कि सारे घाट पानी में डूब गए।
ये भी पढ़ें: Shri Ramlala Aarti LIVE: प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य और अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
प्रदेश की राजधानी लखनऊ, अयोध्या, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, सीतापुर, औरैया, बहराइच, हरदोई, फर्रुखाबाद, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर में बारिश के आसार बने हुए हैं।
साथ ही वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, देवरिया, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अम्बेडकर नगर, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, संत कबीर नगर और गोरखपुर में भी बारिश होने की संभावना है।