UP weather update. प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. कहीं हल्की तो कहीं पर तेज बारिश हो रही है. हालांकि इसके बाद भी गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 37 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें इटावा, झांसी, आगरा, जालौन, ललितपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है.
चार दिनों तक पूरे प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश की भी संभावना है.
इसे भी पढ़ें : UP MORNING NEWS TODAY : रोबोटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी, संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे राहुल गांधी
विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, आगरा, बिजनौर, कौशांबी, बलिया, मिर्जापुर, चित्रकूट, बांदा , मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, देवरिया, समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है.