लखनऊ. ठंड ने पैर पसारना शुरु कर दिया है. प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. सुबह और देर रात कई शहर कोहरे की चपेट में आ रहे हैं. इसी बीच अब यूपी में ठंड और बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं. घने कोहरे के साथ कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की मानें तो यूपी में अगले 5 दिनों के दौरान बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आने वाले 2 से 3 दिनों में तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने का अनुमान है. वहीं लखनऊ में इस पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. वहीं न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : UP में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू : कोहरे की चपेट में आ सकता है प्रदेश, शासन ने शीतलहर से बचाव के लिए जारी किए 20 करोड़ रुपये
बता दें कि ठंड के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने भी तैयारियां कर रखी है. बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ती ठंड को देखते हुए शीतलहर से बचाव के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. शीतलहर से बचाने के लिए कंबल और अलावा के लिए शासन ने जिलों को 20 करोड़ रुपये जारी किए हैं. निराश्रित, असहाय और कमजोर वर्गों के लोगों को ये कंबल दिए जाएंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H