लखनऊ. मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. चित्रकूट, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, कौशांबी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जौनपुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
बता दें कि आईएमडी ने पूर्वी यूपी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, बांदा, महोबा, जालौन, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी,जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर,मिर्जापुर, वारामसी, प्रतापगढ़, कानपुर नगर और देहात के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
आगामी कुछ दिनों तक बारिश के आसार
मौसम विभाग ने 27 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. इसी तरह 28 अगस्त को भी ऐसा ही मौसम हो सकता है. 29 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बारिश और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. 30 और 31 अगस्त को भी कमोबेश यही हालात हो सकते हैं.