लखनऊ. प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के असर राज्य में दिख सकता है. जिसकी वजह से 8 और 9 दिसंबर को यूपी के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पछुआ के सुस्त पड़ने से तराई समेत पूर्वी यूपी में दिन में बदली और रात में मध्यम कोहरा छाय रहने की संभावना है.
विभाग की मानें तो प्रदेश में 2-3 दिनों से पछुआ चल रही है. जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसके असर से सुबह-शाम की हवा में गलन महसूस की गई. शुक्रवार को उरई में सर्वाधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा.
इसे भी पढ़ें : रिस्क लेने के मूड में नहीं विद्युत विभाग, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, इस वजह से लिया फैसला
झांसी में 28.8 डिग्री और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बुलंदशहर में सबसे कम 8 डिग्री, फुरसतगंज में 8.2 डिग्री और नजीबाबाद में 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.