बिजनेस डेस्क। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में सामने आया है। छोटे-छोटे यूपीआई पेमेंट को और आसान बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2022 में यूपीआई लाइट (UPI Lite) फीचर पेश किया था।
अब इस फीचर को Paytm ने भी अपने यूजर्स के लिए पेश कर दिया है। इसकी खास बात है कि आपको 200 रुपये तक के यूपीआई पेमेंट के लिए 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन (UPI PIN) नहीं डालना होगा।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने छोटे मूल्य वाले यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई लाइट फीचर की शुरुआत की है। बैंक के मुताबिक, इस फीचर के ज़रिए यूजर्स सिंगल क्लिक में तेजी से रीयल-टाइम ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इसकी खास बात यह है कि अब रोज होने वाले छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन से बैंक का पासबुक नहीं भेरगा। ये ट्रांजैक्शन अब केवल पेटीएम बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन में ही दिखाई देंगे।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मुताबिक, एक बार लोड होने के बाद यूपीआई लाइट वॉलेट यूजर्स को 200 रुपये तक के ट्रांजैक्शन बिना पिन डाले कर सकते हैं। इससे पेमेंट की प्रक्रिया और आसान हो जाएगी। यूपीआई लाइट में अधिकतम 2000 रुपये दिन में 2 बार ऐड किए जा सकेंगे। इस फीचर का इस्तेमाल कर आप दिन में अधिकतम 4 हजार रुपये का पेमेंट कर सकते हैं।
यूपीआई लाइट को Paytm में कैसे करें एक्टिवेट
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर