UPSC Recruitment:संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 100 से ज्यादा पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. वैज्ञानिक, मेडिकल अफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे 109 पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 2 मई,2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले दिशा-निर्देश पढ़ लें.
UPSC Recruitment:पद के हिसाब से योग्यता का मापदंड अलग-अलग है. आयोग इस भर्ती अभियान के माध्यम से साइंटिस्ट-बी, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा.
साइंटिस्ट-बी – 3 पद स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर – 42 पद इन्वेस्टिगेटर ग्रेड- I – 2 पद असिस्टेंट केमिस्ट – 3 पद नॉटिकल सर्वेयर-कम-डिप्टी डायरेक्टर जनरल – 6 पद असिस्टेंट प्रोफेसर – 13 पद मेडिकल ऑफिसर – 40 पद
यूपीएससी के इन पदों पर आवेदकों कीशैक्षणिक योग्यता और आयु अलग-अलग पदों के हिसाब से भिन्न है. जैसे असिस्टेंट प्रोफेसर (सोशियोलॉजी) पद पर आवेदन करने वाले व्यक्ति की अधिकतम उम्र 35 साल दी हुई है. जबकि, असिस्टेंट प्रोफेसर (साइकोलॉजी) की आयु सीमा 38 साल है.
UPSC Recruitment:/पद के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता का होना अनिवार्य है. असिस्टेंट प्रोफेसर (सोशियोलॉजी) पर अप्लाई करने वाले आवेदक के पास सोशियोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री या किसी विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से सोशियोलॉजी में पीएच.डी.की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उसका UGC द्वारा आयोजित NET परीक्षा में उत्तीर्ण होना भी जरूरी है. इसी तरह सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताए हैं, जिनकी जानकारी UPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है.
लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी SBI शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से किया जा सकता है. महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है. एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा.UPSC Recruitment