Uttarakhand News: अल्मोड़ा में बारिश का कहर देखा जा रहा है। बारिश के चलते रानीखेत तहसील के खनियां गांव में एक पेड़ वाहनों पर आ गिरा, जिसके चलते सड़क किनारे खड़े दो कार और एक स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
वहीं, बारिश से 5 ग्रामीण सड़कें बाधित हाेे गई हैं। साथ ही पेड़ गिरने से रास्ता भी बाधित हो गया। ग्रामीणों ने पेड़ गिरने की सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद आपदा की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटाकर यातायात सुचारु करवाया। इसके अलावा मलबा आने से एक स्टेट हाइवे भनोली सीमलखेत समेत पांच ग्रामीण सड़कें बंद हो गई है, जिनमें अल्मोड़ा ब्लॉक की पातलीबगड़ बड़सीमी मोटर मार्ग, चौलछीना चुपड़ा मोटर मार्ग, सल्ट ब्लॉक की पीपना मनहेत डंगूला मोटर मार्ग, जेपी पीपल मोटर मार्ग शामिल हैं।
अल्मोड़ा आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि सभी मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है। जबकि, खनियां के पास वाहनों के ऊपर गिरे पेड़ को हटा दिया गया है। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। बंद सड़कों को भी जल्द खोलने के लिए प्रयास जारी है।