देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज पांच जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। अधिकांश इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। आइए जानते है मौसम का ताजा हाल…
मौसम विभाग के मुताबिक, आज शुक्रवार को पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ के अधिकांश इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, हरिद्वार और चंपावत के हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: CM धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण, क्षतिग्रस्त पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। गुरुवार को देहरादून, बागेश्वर, टिहरी गढ़वाल, चमोली और उधम सिंह नगर में जोरदार बारिश हुई। जिसकी वजह से मौसम ठंडा हो गया है। वहीं बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का भी खतरा मंडराने लगा है। बताया गया कि अगले पांच दिनों (27 अगस्त) तक मानसून की एक्टिविटी तेज रहेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m