देहरादून. डंडा-2 पर्वत पर 170 पर्वतारोहियों का एक समूह प्रशिक्षण ले रहा था. तभी हुए हिमस्थलन में 29 प्रशिक्षु पर्वतारोही फंस गए. हालांकि इनमें से 8 को रेस्क्यू कर लिया है, जबकि अन्य 21 की तलाश जारी है. उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि आठ पर्वतारोहियों को उनकी टीम के सदस्यों ने बचा लिया और बाकी को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं.
बता दें कि इस पर्वत की शिखर पर जाना पर्वतारोहियों की ट्रेनिंग का हिस्सा होता है. यह जगह समुद्र तल से 16 हजार मीटर की उंचाई पर था, जहां सुबह करीब 7 से 8 बजे के आसपास यह हादसा हुआ. काफी ऊंचाई होने की वजह से हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. हिमस्खलन के बाद बचाए गए प्रशिक्षु पर्वतारोहियों को पहले माथली हैलीपैड लाया गया, जो 13 हजार किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित ITBP का कैंप है.