Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
VIDEOः डॉक्टर दम्पत्ति को मतदान से रोका…जमकर हंगामा ..युवा मतदाता ने बताया..वोट देने दिल्ली से आयी…अच्छा नहीं रहा पहला अनुभव

बिलासपुर—बेलतरा विधासभा स्थित बसंत विहार कालोनी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 233 में समय होने के बाद भी मतदान नहीं करने देने का मामला सामने आया है। डॉक्टर दम्पत्ति ने मामले को लेकर शोर शराबा किया। इसके बाद मतदान दल का हांथ पांव फूल गया। जानकारी के बाद मतदान प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। अन्ततः डॉक्टर दम्पत्ति और उनके दोनो बच्चों ने बैलेट पेपर से मतदान किया है।

मतदान केन्द्र में समय से पन्द्रह मिनट पहले पहुंचने के बाद भी मतदान कर्मियों ने डॉक्टर दम्पत्ति और उनके दोनो बच्चों को समय खत्म होने का हवाला देकर मतदान नहीं करने दिया। जानकारी के बाद डॉ. दम्पत्ति और उनके बच्चों के अलावा पार्टी के लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। तब कहीं जाकर चार लोगों को बैलेट पेपर पर मतदान करने का मौका मिला।

मामला बेलतरा विधानसभा क्षेत्र स्थित बसंत विहार कालोनी बूथ क्रमांक 233 का है। पेशे से स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर वंदना चौधरी और पति डॉक्टर बाबू चौधरी अपने दोनो बच्चों के साथ निर्धारित समय से 15 मिनट पहले मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे। इस दौरान मतदान कर्मियों ने बताया कि मशीन बन्द कर दिया गया है। इसलिए मतदान नहीं कर सकते हैंं। डॉक्टर दम्पत्ति और उनके बच्चों ने बताया कि नियमानुसार मतदाता नहीं होने की सूरत में पांच बजे ही मशीन को वाइंड किया जाना है। जबकि वह पांच बजने में 15 मिनट पहले ही मतदान केन्द्र में दाखिल हो चुके हैं। बावजूद इसके उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा है।

मतदान कर्मियों पर आरोप

जानकारी के बाद मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया। बसंत विहार स्थित अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डा श्याम बाबू चौधरी,डॉ.वंदना चौधरी,पुत्र आदित्य चौधरी और पुत्री सौम्या चौधरी ने वोट डालने पर अड़े रहे। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची। काफी दबाव के बाद अधिकारियों के निर्देश पर चारो मतदाताओं को अलग से वैलेट पेपर दिया गया। तब कहीं जाकर चारों को मताधिकार का मौका मिला।

कांग्रेसियों में हार का डर

भाजपा नेता प्रणव शर्मा ने बताया कि मतदान केन्द्र के अधिकारी कांग्रेस के इशारे पर आधा घण्टा पहले मशीन को बन्द कर दिया। इस दौरान मतदाताओं को बताया गया कि मशीन बन्द हो चुकी है। दरअसल कांग्रेस नेताओं के दबाव में मतदाता कर्मी लोगों को वोट डालने से मना कर रहे हैं। दबाव के बाद एसडीएम और  पुलिस पार्टी के प्रयास से चारो मतदाताओं को वोट डालने का मौका मिला है। दरअसल कांग्रेस नेता जनता के रूझान को समझ गए हैं। इसलिए डॉक्टर दम्पत्ति और परिवार के सदस्यों को मतदान करने से रोकने का प्रयास किया है।

पहली बार मतदान..अच्छा नहीं रहा

डॉक्टर दम्पत्ति की पुत्री सौम्या ने बताया कि मतदान करने दिल्ली से आयी है। मतदान करने का पहला अवसर था। लेकिन बूथ में विवाद की स्थिति से उन्हें बहुत दुख हुआ है। काफी विवाद के बाद मतदान का अवसर तो मिला। लेकिन मशीन से मतदान नहीं करने के कारण दुख भी है। सौम्या का भाई आदित्य ने बताया कि समय का बहाना लेकर उन्हें मतदान करने से रोकने का प्रयास किया गया। विवाद होने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए । जब उन्हें अहसास हुआ कि मतदान कर्मियों ने ही जानबूझकर मतदान करने से रोका है। तब की जाकर बैलेट पेपर से मतदान का मौका दिया। उन्हें भी दुख है कि पहला मतदान वह भी ई्व्हीएम से करने का मौका नहीं मिला।

The post VIDEOः डॉक्टर दम्पत्ति को मतदान से रोका…जमकर हंगामा ..युवा मतदाता ने बताया..वोट देने दिल्ली से आयी…अच्छा नहीं रहा पहला अनुभव appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/video-doctor-couple-stopped-from-voting-huge-ruckus/