Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
VIDEOः लोग घमंडी कहेंगे…लेकिन खाता भी नहीं खुलेगा…धरम ने मास्टरस्ट्रोक को बताया बेकाम…रजनीश के टिकट कटने पर दिया यह जवाब…

बिलासपुर–काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती..मुख्यमंत्री बताएं..कांग्रेस में इतनी भगदड़ क्यों है..सबका परफार्मेन्स तो ठीक था…फिर विधायकों की टिकट क्यों काटा गया।  हम इस बार सरकार बनाने जा रहे हैं…हमारे यहां बड़े नेता टिकट फायनल करते हैं। यह बातें बिल्हा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने प्रेसवार्ता के दौरान कही। प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री और भाजपा से बिलासपुर प्रत्याशी अमर अग्रवाल समेत भूपेन्द्र सवन्नी और रामदेव कुमावत विशेष रूप से मौजूद थे।

हेमन्त विस्वसर्मी की विशाल सभा

प्रेसवार्ता कर बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि जिले के सभी 6 विधानसभा के प्रत्याशी भाजपा कार्यालय से रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुचेंगे। सभी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ वाजपेयी मैदान पहुंचेंगे। इस दौरान विशाल आमसभा को आसाम के मुख्यमंत्री हेमन्त विस्वशर्मा संबोधित करेंगे। इसके पहले आसाम के मुख्यमंत्री पत्रकारों से भाजपा कार्यालय में दोपहर एक बजे संवाद भी करेंगे। रैली भाजपा कार्यालय से निकलकर गांधी चौक होते हुए गोलबाजार,सदर बाजार होकर वाजपेयी मैदान पहुंचेगी।

 कांग्रेस में भगदड़

   सवाल जवाब के दौरान टिकट वितरण में लेटलतीफी के सवाल पर धरमलाल कौशिक ने बताया कि भाजपा ने सबसे पहले 21 टिकट बांटा है। लेट लतीफी कांग्रेस नेताओं को देखकर नहीं किया गया। बल्कि सतत प्रक्रिया के तहत टिकट का वितरण किया गया है। रजनीश सिंह के टिकट कटने के सवाल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बड़े नेताओं को टिकट का फैसला करना होता है। समय पर टिकट का वितरण किया गया है। कांग्रेस तो टिकट बांट ही नहीं पा रही है। टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में भगदड़ है। कहीं जिला अध्यक्ष इस्तीफा दे रहा है.. तो कहीं बागी बनकर कांग्रेसी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। एक तरफ मुख्य़मंत्री का दावा था कि विधायकों का परफार्मेन्स अच्छा है। सवाल उठता है कि आखिर मुख्यमंत्री को 18 से अधिक विधायकों की टिकट काटने की जरूरत क्यों पड़ी। स्थिति किसी से छिपी भी नहीं है कि बहरहाल कांग्रेस की स्थिति खराब है। कांग्रेस हार रही है। भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

बार बार नहीं चढ़ती काठ की हांडी

कर्ज माफी का मास्टरस्ट्रोक क्या भाजपा को भारी पड़ने जा रही है। सवाल पर धरम ने कहा कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती है। एक बार चढ़ चुकी है। अभी तक बड़े और मझोले किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है। सहकारी और नागरिक बैंक को छोड़कर अन्य नेशनल बैंक का कर्ज किसानों पर है। किसान समझ चुके हैं…इस बार किसान 17 तारीख को फैसला सुनाने जा रहे हैं।

एक भी सीट नहीं मिलेगी

कुल कितनी सीट जीतने जा रहे हैं…कौन सी सीट चुनौती भरा है। धरम ने बताया कि सामने का प्रत्याशी कितना भी कमजोर हो..कमतर नहीं आंकना चाहिए। उन्होने बताया कि हम इस बार बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। क्या यह संख्या 46 की होगी पर भाजपा नेता ने कहा कि हम सरकार बनाएंगे…जहां तक जिले की सीटों की बात है तो लिख लें..यहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा।

The post VIDEOः लोग घमंडी कहेंगे…लेकिन खाता भी नहीं खुलेगा…धरम ने मास्टरस्ट्रोक को बताया बेकाम…रजनीश के टिकट कटने पर दिया यह जवाब… appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/video-people-will-call-you-arrogant-but-even-the-account-will-not-be-opened-dharam-told-masterstroke-that-he-was-useless-and-gave-this-answer-when-rajneeshs-ticket-was-cut/